गर्भवती माताओं को दिया जाता है घटिया आहार
डॉ. अनिल बोंडे ने निवेदन देकर लगाया आरोप
अमरावती/दि.२८– अमरावती जिले में महाराष्ट्र सरकार के महिला व बालकल्याण विभाग की ओर से एकात्मिक विकास सेवा योजना से आंगनवाड़ी के जरिए घटिया किस्म का चना मुहैय्या कराया जा रहा है. इस चना मुहैय्या करानेवालों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने एक निवेदन देकर जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की है.
निवेदन में बताया गया है कि अमरावती जिले में विदर्भ फूड एनलिसिस एंड रिसर्च सेंटर की ओर से गर्भवती माताओ, १ से ३ वर्ष आयू समूह के बच्चों को पौष्टीक आहार दिलाने के उद्देश्य से चना मुहैय्या कराया जाता है. लेकिन मुहैय्या कराए जानेवाला चना घटिया किस्म का होता है. यह बच्चों और गर्भवती माताओं के खाने योग्य नहीं है. इसीलिए इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा यह घटिया चना महिला व बालक्लयाण अधिकारी को खिलाने की चेतावनी दी है.