महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गर्भवती ने देखा सूर्यग्रहण

अंधविश्वास परे

इस्लामपुर /दि.26- सांगली के नवेखेड में 4 माह की गर्भवती पूजा ऋषिराज जाधव ने अंध विश्वास को परे करते हुए मंगलवार शाम को दिखाई दिये खंडग्रास सूर्यग्रहण से नजरे मिलाई. उनकी इस कोशिश को पति ऋषिराज मोहन जाधव का पूर्ण साथ-समर्थन रहा. उच्च शिक्षित जाधव दम्पति ने दकियानूसी सोच को दूर कर ग्रहण देखने का नक्की किया था. पूजा की सास शांताबाई जाधव, पूर्व सरपंच छाया जाधव, ससुर मोहन जाधव, जेठानी प्रियंका जाधव, देवर पंकज जाधव आदि ने भी समर्थन किया. ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को अनेक बातों से दूर रखा जाता है. उन सभी पुरानी मान्यताओं को दरकिनार कर पूजा ने समाज के सामने नया आदर्श रचा. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति और शंभूराजे प्रतिष्ठान का भी साथ-सहयोग मिला. इस समय प्रा. शंकर चव्हाण, बाजीराव ताटे, अंकुश चव्हाण उपस्थित थे.

Back to top button