-
मनपा में कार्यशाला का आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – सरकारी गाईड लाइन के अनुसार गर्भवती महिलाएं कोरोना टीका लगवा सकेगी. हालांकि टीका लगवाने से पहले गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक महिला विशेषज्ञों की सलाह लेनी पडेगी. इस संबंध में कार्यशाला का आयोजन मनपा के विश्वरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में बुधवार को किया गया.
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. टीकाकरण को नागरिकों का भी बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है. वहीं अब गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना टीका लगाने की अनुमति मिलने से राहत मिली है. जिले में बीते 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई है, लेकिन इस दौरान गर्भवती महिलाओं को टीका नहीं लगवाया गया. हालांकि जब टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी की गई तो गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने की अनुमति दी गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने यह महत्वपूर्ण सलाह दी है कि टीका लगाने से पहले महिलाओं में कोई भी बीमारी होने पर महिला विशेषज्ञ की सलाह महत्वपूर्ण रहेगी. जिससे गर्भवती महिलाओं में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा, लेकिन टीकाकरण के बाद भी कोरोना नियमों का पालन महत्वपूर्ण होने की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ.सुबाहु ठोसर ने दी. इससे पहले महावारी के दरमियान टीका लगावाया जा सकता है या नहीं, इसे लेकर संदेह था, लेकिन इसका रोग प्रतिकार शक्ति से कोई भी नाता नहीं रहने की बात स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दी है. स्तनदा माताओं को इससे पहले ही टीकाकरण की अनुमति दिये जाने के बाद यह काफी बडा निर्णय माना जा रहा है. गर्भवती महिलाओं ने टीका लगवाने से पहले भरपेट नाश्ता अथवा भोजन करना चाहिए. टीकाकरण के बाद कोई भी लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टरों का परामर्श लेना चाहिए. इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, डॉ.विक्रांत राजुरकर, डॉ.जयश्री नांदुरकर, डॉ.मानसी मुरके, प्रसूति व महिला रोग संगठन की अध्यक्ष डॉ.मिनल बावनकर, सचिव डॉ.शलाका बारी मौजूद थी.