महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव की तैयारी आरंभ

प्रदेश में खरीदी गई 2 लाख ईवीएम

* चुनाव विभाग सक्रिय
मुंबई./दि.13– चुनाव आयोग ने अगले वर्ष के आम चुनाव हेतु तैयारी शुरु कर दी है. समाचार मिला है कि राज्य आयोग ने 2 लाख नई ईवीएम मशीन खरीदी है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की स्थिति में बडी संख्या में ईवीएम की आवश्यकता होगी, ऐसी जानकारी चुनाव अधिकारियों ने ही मीडिया को दी.
* 1 लाख मतदान केंद्र
प्रदेश के 36 जिलों में लगभग 1 लाख मतदान केंद्र पर चुनाव हेतु 2 लाख नई ईवीएम मशीन आई है. प्रत्येक जिले में जिलाधिकारियों को ईवीएम सौंपी गई हैं. 26 जिलों में मशीन की प्राथमिक जांच भी हो चुकी है. दो जांच आगे चुनाव करीब आने पर की जाएगी. प्राथमिक स्तर पर चुनाव आयोग सभी जिलों में ईवीएम की जांच करवा लेता है.
* 26 मई 2024 तक कार्यकाल
17वीं लोकसभा का कार्यकाल 26 मई 2024 तक है. किंतु प्रदेश सहित देशभर में राजनीतिक दल और नेता अभी से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. हलचले दिनोंदिन तेज हो रही है. निश्चित ही नई लोकसभा अगले वर्ष 26 मई से पहले अस्तित्व में आएगी. मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने बताया कि, तैयारी कह सकते है कि आरंभ हो गई है.
* 2.53 लाख बैलेट यूनिट
प्रदेश में नई 1 लाख 92 हजार ईवीएम आने से अब कुल 2 लाख 53 हजार बैलेट यूनिट हो गई है. पुरानी 61 हजार मशीने अच्छी कंडीशन में उपलब्ध थी.
* 1.48 लाख सेंट्रल यूनिट
प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक सेंट्रल यूनिट रहता है. राज्य आयोग के पास पुराने 26 हजार यूनिट थे. नए मिलाकर अब 1 लाख 48 हजार ऐसे यूनिट उपलब्ध हो गए हैं.
* 1.57 लाख वीवीपैट
भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स कंपनी भेल से आयोग ने मशीनें खरीदी है. पुरानी 22 हजार और नई 1.35 लाख मशीन के साथ प्रदेश में अब 1.57 लाख वीवीपैट यूनिट हो गई है. इस मशीन में मतदाता व्दारा किए गए मतदान की पर्ची भी निकलती है जो कुछ सेकंड स्क्रीन पर दिखाई पडने के बाद अपने आप नष्ट भी हो जाती है.
* विधानसभा चुनाव हेतु तैयार
आयोग ने फिर एक बार स्पष्ट कर दिया कि विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव एक साथ होने पर दोगुना यंत्रणा चाहिए. उसके लिए भी आयोग तैयार है.

Related Articles

Back to top button