महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा चुनाव की तैयारी

भाजपा-शिंदे गट की आज रात अहम बैठक

* पीएम अगले सप्ताह मुंबई में
मुंबई./दि.10- प्रदेश में महापालिका चुनाव अगले कुछ दिनों में घोषित होने की चर्चा पुन: आरंभ हो गई है. खबर है कि, चुनाव आयोग व्दारा कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है, इसलिए सत्तारुढ भाजपा-शिंदे गट तैयारी में लगा हैं. आज रात 8 बजे सह्याद्री अतिथिगृह पर दोनों की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. भाजपा के सभी महत्वपूर्ण नेताओं को अचानक मुंबई बुला लिया गया है. दोनों दलों के बडे नेता इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर अहम विचार विनिमय करेंगे, ऐसी अटकल लगाई जा रही है. बता दें कि अमरावती, अकोला सहित मनपा के चुनाव 10 माह से प्रलंबित है.
खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 जनवरी को मुंबई आ रहे है. देश की आर्थिक राजधानी में सीएम मोदी विविध विकास कामों का उद्घाटन करेंगे. उससे ठीक पहले 16 व 17 जनवरी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में होगी. यहां राजकीय हलको में व्याप्त चर्चा के अनुसार मुख्यमंत्री शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री फडणवीस का दावोस दौरा भी अधर में आ गया है. दावोस में निवेशक बैठक है. जिससे महाराष्ट्र में विदेशी निवेश आकर्षित करने का अवसर था.

 

Back to top button