घर में चल रही थी बेटी के ब्याह की तैयारी, पिता ने लगाई फांसी

नागपुर/दि.11 – स्थानीय पांचपावली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ठक्करग्राम में पीली शाला के पास रहने वाले गजानन दशरथ मोघु (45) ने बुधवार की दोपहर 2 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विशेष उल्लेखनीय है कि, गजानन मोघु की बडी बेटी का हाल ही में विवाह तय हुआ है और दौरान गजानन मोघु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे पूरे परिसर में हडकंप व्याप्त है. पता चला है कि, मेहनत मजदूरी का काम करने वाले गजानन मोघु को शराब पीने की लत थी और वह विगत 15 दिनों से काम पर भी नहीं गया था.

Back to top button