मुख्य समाचार
तान्हा पोला की तैयारियां जोरों पर

अमरावती- आगामी कुछ ही दिनों में किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण रहनेवाला पोले का पर्व मनाया जाना है. जिसमें छोटे बच्चों द्वारा पोले के अगले दिन मनाये जानेवाले तान्हा पोले का भी काफी महत्व होता है. जब छोटे-छोटे बच्चे मिट्टी से बनी बैलों की मूर्तियों को लेकर त्यौहार मनाते है. ऐसे में इस समय मूर्तिकारों द्वारा बडी तेजी के साथ बैल मूर्तियां बनाने का काम किया जा रहा है. जिसे लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है.