अमरावतीमुख्य समाचार

मतदान प्रक्रिया की तैयारियां पूर्ण

  • मतदान साहित्य किया गया रवाना

  • रवानगी से पहले संभागीय आयुक्त ने किया मुआयना

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.३० – कल मंगलवार 1 दिसंबर को अमरावती संभाग में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु मतदान होना है. जिसके लिए सोमवार 30 नवंबर की दोपहर बाद संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय से मतदान से संबंधित साहित्य लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटीवाले मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने शुरू हुए. संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में सोमवार की सुबह से ही सभी मतदान केंद्र अधिकारियों का जमावडा लगना शुरू हो गया था. जिन्हें मतदान से संबंधित साहित्य वितरित करने के साथ ही संभागीय राजस्व आयुक्त पीयूष सिंह द्वारा उन्हेें आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये. साथ ही आयुक्त पीयूष सिंह ने मतदान केेंद्राधिकारियों को वितरित किये जानेवाले मतदान साहित्य का मुआयना भी किया. इस समय मतदान केंद्र अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए एक बार फिर मतदान की प्रक्रिया के बारे में प्रात्यक्षिक दिखाये गये और पूरी मतदान प्रक्रिया का काम बडे जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कहा गया.

     

 मतदान केंद्र भी हुए पूरी तरह तैयार

अमरावती शहर में स्थित मतदान केेंद्रों पर पहुंचकर अपना-अपना जिम्मा संभालते हुए मतदान केंद्र अधिकारियों ने वहां पर सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु गोल मार्किंग बनाने, सूचना फलक लगाने सहित अन्य आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करना शुरू कर दिया है. और लगभग सभी मतदान केेंद्रों पर तमाम आवश्यक तैयारियां अब पूरी हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button