अमरावतीमुख्य समाचार

वैक्सीन वितरण के लिए देशभर में तैयारियां

  • अमरावती मंडल ने सबसे पहले कल ही खबर प्रकाशित की

  • केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आज बताया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३  – गत रोज दैनिक अमरावती मंडल ने एक खबर प्रकाशित करते हुए कहा था कि, देश में संभवत: कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने का रास्ता खुल गया है. जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों सहित सभी स्थानीय निकायों को कोरोना वैक्सीन के संग्रहण और वितरण हेतु आवश्यक तैयारियां शुरू करने हेतु मार्गदर्शक दिशानिर्देश जारी किये है. हमारी यह खबर उस समय पूरी तरह सच साबित हुई, जब देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि, अगले साल की शुरुआत में देश में एक से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है और इस समय देशभर में इसके वितरण की प्लानिंग पर काम शुरू हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यह जानकारी मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान दी, ऐसे में यह घोषणा अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही इस घोषणा ने बीती शाम दैनिक अमरावती मंडल द्वारा प्रकाशित खबर को पूरी तरह से सच साबित कर दिया है.
बता दें कि, इस समय देश में कोरोना संक्रमितों का आंकडा ७१ लाख ७३ हजार ५६५ हो गया है, जिसमें से बीते २४ घंटों के दौरान ७१० लोगों ने दम तोड दिया. वहीं देश में एक्टिव केस में २१ दिन की सबसे बडी गिरावट आई है. २४ घंटे में २५ हजार केस कम हुए हैं. इससे पहले २१ सितंबर को २८ हजार ६५३ केस कम हुए थे. देश में पिछले दो हफ्तों में १० लाख मामले बढे हैं. हालांकि, २४ घंटे में सामने आने वाले संक्रमितों की औसत संख्या अब ७२ से ७४ हजार के बीच हो गई है. दो हफ्ते पहले हर दिन ९० हजार से ज्यादा मामले सामने आते थे. अब तक ६२.२४ लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि १ लाख ९ हजार ८९४ मरीजों की मौत हो चुकी है. रिकवरी का आंकडा बढने से एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं. बीते २४ घंटे में ७१ हजार ५५९ लोग ठीक होने के साथ एक्टिव केस की संख्या घटकर ८.६१ लाख हो गई. लगातार चार दिनों से देश में एक्टिव केस की संख्या ९ लाख से नीचे रही. यदि यहां पर महाराष्ट्र की बात की जाये तो बीते २४ घंटों के दौरान महाराष्ट्र में ७०८९ मामले सामने आए, १५६५६ लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए और १६९ मरीजों की मौत हो गई. अब तक १५ लाख ३५ हजार ३१५ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें २ लाख १२ हजार ४३९ मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि १२ लाख ८१ हजार ८९६ लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक ४० हजार ५१४ मरीज जान गंवा चुके हैं. राज्य में २१८२ नये मामले सामने आए और ३३४२ लोग ठीक हो गए. अब प्रदेश में ३८८१५ मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक ३ लाख ९३ हजार ९०८ लोग ठीक हो चुके हैं, साथ ही कुल रिकवरी रेट ८९.३७ प्रतिशत हो गया है.

 

harsh-vardhan-amravati-mandal

एक से ज्यादा टीके, अगले साल के प्रारंभ से

राजधानी नई दिल्ली में हुई मंत्री परिषद की बैठक में देश को उम्मीद की किरण दिखाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि, आगामी वर्ष २०२१ के प्रारंभ में कोरोना के खिलाफ एक से अधिक वैक्सीन के पर्याय उपलब्ध हो जायेंगे, ऐसी पूरी उम्मीद है. जिसके चलते अभी से ही संभावित वैक्सीन के सुरक्षित संग्रहण और जरूरत के हिसाब से उनके वितरण की व्यवस्था को तैयार किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जतायी गयी उम्मीद अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है. जिसकी वजह से कोरोना संकट से जूझ रहे देश को आशा की एक किरण दिखाई दी है.

 

news-paper-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button