अमरावतीमुख्य समाचार

अंबा नाले का पानी किया कलेक्टर को भेंट

नागरी हक समिति का अनूठा आंदोलन

* कल से ही शुरू होगी जोरदार सफाई मुहीम
अमरावती/ दि. 12-नागरिक हक समिति ने शहरवासियों के स्वास्थ्य हित में अपने आंदोलन के दूसरे चरण में आज दोपहर अंबा नाले का मटमैला पानी आयुक्त तथा जिलाधीश को भेंट किया. शहरवासियों की जान की रक्षा की खातिर साफसफाई अभियान छेडने की मांग की. आयुक्त नहीं मिले. स्वास्थ्य अधिकारी डवरे तथा निवासी उपजिलाधीश विवेक घोडके को मटकी में भरा गंदा पानी भेंट किया गया. अनूठे आंदोलन की फलश्रृति हुई कि आरडीसी ने कल से ही अंबा नाले की जोरदार सफाई का अभियान छेडने का निर्देश दिया हैं. मनपा ने भी सभी भागों में स्वच्छता का वादा किया. ऐसे ही अंबा नाले पर सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात कहीं.
अंबा नाला जल गृह प्रवेश नाम से यह अनोखा आंदोलन में
एड नंदेश अंबाडकर, कर्नल एस. डब्ल्यू, गाले, डॉ. साहेबराव बांते, अ‍ॅड. नितीन कोल्हटकर, प्रभुदयाल जयस्वाल, शरद गायकवाड, नीलम मालवीय, राजलता बागडी, नीलेश मुधोलकर, सुरेश देशमुख, प्रकाश खोब्रागडे, हेमंत मालवीय, हरिदास धर्मालकर, प्रदीप माहुरे, प्रमोद देशमुख, प्रकाश राजगुरे, ज्ञानेश्वर टाकरखेडे, पुंडलिक भामोदे, इजि. अविनाश राजगुरे, रणजीत गायकवाड और शरद जोध मुख्य रूप से सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button