अमरावतीमुख्य समाचार

दो लाख परिवारों को दी गई भेंट

अस्पतालों में बेड उपलब्धता को लेकर हेल्पलाईन

  • जिलाधिकारी शैलेश नवाल की जानकारी

अमरावती/दि.२२कोरोना संक्रमितों पर उपचार के लिए सरकारी, निजी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता व अन्य जानकारी के लिए हेल्पइलाईन क्रियान्वित की गई है. जिसके अनुसार जरूरतमंदों को अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल पाएगी. इसी दौरान जिले में मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है. जिले में अब तक दो लाख से अधिक परिवारों को भेंट दी गई है. कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के लिए त्रिसूत्री का अवलंब करना महत्वपूर्ण साधन है. इसीलिए नागरिकों ने अपनी जिम्मेदारियों को पहचानकर दक्षता रखते हुए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान को सफल बनाना चाहिए.
मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी जिले में विविध विभागों के समन्वय से चलायी जा रही है. अभियान के तहत बीते सप्ताहभर से दो लाख से अधिक परिवारों को भेंट देकर जांच की गई है. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने दी.

Back to top button