प्रेमचंद कुकरेजा को बंधु शोक

अमरावती/दि. 8– पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के बडे भाई हीरालाल जुम्मनमल कुकरेजा का आज स्वर्गवास हो गया. वे अपने पीछे तीन भाई प्रेमचंद, मोहनलाल, रमेशलाल, तीन पुत्र अजय, अनिलकुमार, संतोषकुमार सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जा रहा है. वीआईपी अपार्टमेंट से आगे शंकरनगर शिवमंदिर के पास स्थित निवास से अंतिमयात्रा निकाली जा रही.