चरडे और तीमांडे को राष्ट्रपति पदक
वर्धा/दि. 26- जिला गृह रक्षक दल के पलटन नायक रवींद्र चरडे और सार्जंट अमित तीमांडे को राष्ट्रपति पदक घोषित हुए हैं. चरडे गत 23 वर्षो से गृह रक्षक दल में है. इससे पहले उन्होंने नागपुर, यवतमाल, गढचिरोली जिलों में सेवा दी है. विविध प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले चरडे को बैंगलोर प्रशिक्षण में गोल्ड मेडल मिला था. देवली तहसील के दिघी में बाढ से उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी. खरांगना से सटी विस्फोटक कंपनी में भी उत्कृष्ट बचाव कार्य के लिए ने उनका गौरव किया था.
अमित तीमांडे 18 वर्ष से सेवा में है. जिला प्रशासन ने उनका सम्मान किया है. बाढ तथा सेलू की आग की घटना एवं वर्धा की आगजनी में उन्होंने तत्पर बचाव कार्य किए. तिमांडे ने कहा कि जिला समादेशक प्रवीण हिवरे का उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे ने राष्ट्रपति मेडल के लिए तीमांडे का अभिनंदन किया है.