हिंदी विद्यापीठ कुलगुरु पर त्यागपत्र हेतु दबाव
सामाजिक संगठनों पश्चात प्राध्यापकों ने भी उठाई मांग
वर्धा/दि.5- महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रा.रजनीश शुक्ल की इस्तीफे की मांग बढ़ रही है. सामाजिक संगठनों के बाद विवि के प्राध्यापकों ने भी कुलगुरु के त्यागपत्र की मांग की है. विद्यापीठ परिसर में महिला से असभ्य बर्ताव करने से गत 1 और 26 जून की घटनाएं उजागर हुई थी. तब से खलबली मची है. घटना से संबंधित संवाद के स्क्रीन शॉट एवं एसएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जिसके बाद विद्यापीठ और समाज में रोष बढ़ा. विद्यापीठ शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धर्मेश कटारिया ने नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग का ज्ञापन स्वयं कुलगुरु को ही सौंपा. कुलगुरु पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बढ़ रहा है. इस बीच डॉ. कटारिया ने सभी वैधानिक संस्थाओं को पत्र भेजे हैं. जिसमें उन्होंने कुलगुरु द्वारा त्यागपत्र न दिए जाने पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर प्रार्थना करने की बात कही है.