अमरावतीमुख्य समाचार

प्रधान सचिव लेंगे मनपा चुनाव की तैयारियों का जायजा

परसों जिलाधीश व मनपा आयुक्त के साथ करेंगे संयुक्त बैठक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – महानगरपालिका के चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने हेतु राज्य के प्रधान सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे तथा सहसचिव अ. ना. वलवी परसों गुरूवार 21 अक्तूबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. इस समय वे जिलाधीश पवनीत कौर तथा निगमायुक्त प्रशांत रोडे के साथ एक संयुक्त बैठक में भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि, इस समय 1 जनवरी 2022 की अर्हता दिनांक पर आधारित छायाचित्र सहित मतदाता सूची के संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते वोटर हेल्पलाईन ऍप व गरूडा ऍप की मौजूदा स्थिति, बीएलओ द्वारा मतदान केंद्र की तैयारी, मतदान केंद्रोें के सुसुत्रीकरण व प्रमाणीकरण, प्रलंबित दावों व आपत्तियों के निराकरण, त्रृटिरहीत मतदाता सूची, छायाचित्र नहीं रहनेवाले मतदाता, तकनीकी दिक्कतें, मृत मतदाताओं की सूची, मतदाता पंजीयन अभिलेखों की पडताल तथा स्विप कार्यक्रम आदि विषयों की समीक्षा की जानी है. जिसके लिए 20 से 23 अक्तूबर के दौरान प्रधान सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे नागपुर, पुणे व अमरावती जिले के दौरे पर है. जिसके तहत उनका आगामी गुरूवार 21 अक्तूबर को अमरावती आगमन होगा.

Related Articles

Back to top button