मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में हुक्का पार्लर पर छापा

१० लोगों पर अपराध दर्ज

नागपुर/दि.२१- धरमपेठ के लाहोरी बार के उपरी हिस्से पर स्थित रूफ नाईन के अलावा सीताबर्डी के गॉडफादर रेस्टारेंट पर सोमवार की मध्यरात्रि में डीसीपी विनिता साहू की टीम ने छापा मार कार्रवाई की. निर्धारित समय खत्म होने पर भी रूफ नाईन में बड़े पैमाने पर ग्राहकों को खाद्य पदार्थ परोसा जा रहा था. जबकि गॉड फादर में हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था.
पता चला है कि डीसीपी विनिता साहू को खबर मिली थी कि कोरोना नियमों का उल्लंघन कर निर्धारित समय से ज्यादा तड़के सुबह तक रूफ नाईन में ग्राहकों को बिठाकर भोजन परोसा जाने की जानकारी मिली थीं. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को छापामार कार्रवाई की. इस दौरान रूफ नाईन में काफी भीड़ देखने को मिली. इस समय किसी ने भी मास्क नहीं पहना था. वहीं ग्राहकों को भोजन परोसा जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने रूफ नाईन के प्रबंधक शुभम प्रफुल्ल जयस्वाल ( 30, निवासी समता लेआऊट, अंबाझरी), प्रेमकुमार रायभान शेंडे ( 36, निवासी खडगाव रोड वाडी), सय्यद इफ्तेहार सय्यद मुख्तार (39, निवासी नवीन वस्ती टेका) के अलावा शारदाप्रसाद चिंतामणी पांडे ( 46, रा. गुप्तानगर, सुरेंद्रगड) को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर सीताबर्डी थाने में अपराध दर्ज किया गया.
वहीं दूसरी कार्रवाई सोमवार की रात गिरीपेठ के गॉडफादर कैफे में की गई. यहां पर युवक-युवतियां हुक्का पीते नजर आए. हुक्के पर पाबंदी होने के बावजूद भी एक ग्राहक से हजार से दो हजार रुपयों लेकर घंटेभर के लिए हुक्का पॉट दिया जा रहा था. पुलिस ने छापामार कार्रवाई के बाद ग्राहकों सहित गॉडफादर के मालिक व प्रबंधक की भी नशा उतारा. युवक युवतियां फोटो-वीडियो ना आए इसलिए सभी अपना चेहरा ढंकने लगे थे. पुलिस ने कोफ्टा अधिनियम के तहत मालिक, प्रबंधक और १० ग्राहकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई उपनिरीक्षक कुणाल धुरट, सिपाही पंकज घोटकर (मानकापुर), शत्रुघ्न मुंडे (सीताबर्डी), नितीन बिसेन (धंतोली), विक्रम ठाकूर (सदर) और धनंजय फरताडे (सदर) ने की.

Related Articles

Back to top button