मुख्य समाचारयवतमाल

कारागार अधिकारी पर कैदी ने किया हमला

यवतमाल जेल का मामला

  • बाल काटने को लेकर हुआ था विवाद

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.१- स्थानीय जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद एक कैदी ने मंगलवार की दोपहर यहां के जेलर पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से जेल में जबर्दस्त हडकंप मच गया और कैदियोें में भय का वातावरण व्याप्त हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक यवतमाल जिला जेल के सहायक कारागार अधिक्षक शेख हमेशा की तरह दोपहर के वक्त कारागार में कैदियों के बैरेक की जांच कर रहे थे. इस समय उन्होेंने हत्या के आरोप में पकडे जाने के बाद जेल में बंद किये गये राहूल उर्फ शिणू शिंदे (जामनकर नगर) से उसके बालों की अजीबोगरीब कटींग के बारे में पूछताछ की. जिससे भडककर राहूल ने सीधे शेख पर हमला कर दिया. एक कैदी द्वारा जेलर के साथ मारपीट किये जाने की बात ध्यान में आते ही कारागार के अन्य कर्मचारी वहां सहायता के लिए दौडे, लेकिन इसके बाद कारागार के अन्य कैदियों ने जबर्दस्त हंगामा करना शुरू कर दिया और यहां पर चारों ओर चीखपूकार मच गयी. जिसके बाद सहायता के लिए जेल का सायरन बजाया गया. जिससे सुनकर कारागार के अन्य हिस्सों में मौजूद कर्मचारियों सहित शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार धनंजय सायरे अपने दल सहित इस परिसर में पहुंचे. साथ ही मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक खंडेराव धारने, उपविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी बावीस्कर, स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख प्रदीप शिरस्कर ने भी घटनास्थल को भेट दी और जेलर पर हमला करनेवाले कैदी के खिलाफ अवधूत वाडी पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई. जानकारी मिली है कि, राहूल शिंदे ने विगत 14 दिसंबर 2019 को वाघापुर टेकडी परिसर में विनेश राठोड नामक यूवक की हत्या की थी और इस आरोप में पकडे जाने के बाद उसे जिला कारागार में रखा गया था. वहीं अब ऐसे कुख्यात व खतरनाक आरोपियों को येरवडा या नागपुर जेल भेजे जाने की तैयारी शुरू की गई है. जिसके लिए कारागार प्रशासन ने ऐसे कैदियों की सूची तैयार की है.

Back to top button