पृथ्वीराज चव्हाण नहीं लडेंगे कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव
मुंबई/दि.31- आगामी 17 अक्तूबर को कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव करवाने का निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिती द्वारा लिया गया है और इस बार अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार से किसी की नियुक्ति न हो, ऐसी भावना खुद कांग्रेस के कई नेताओं की है. जिसके चलते अब तक अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे राहुल गांधी ने इसे लेकर अपनी तैयारी भी दर्शा दी है. जिसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशी थरूर को अध्यक्ष पद की रेस में मुख्य दावेदार बताया जाने लगा. वहीं इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुलामनबी आजाद से मुलाकात की. जिसके बाद पृथ्वीराज चव्हाण के भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल रहने की चर्चा शुरू हो गई, लेकिन खुद पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया के साथ बातचीत में ऐसी तमाम चर्चाओं को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि, वे कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडने जा रहे.
साथ ही उन्होंने पूर्व कांग्रेसी नेता गुलामनबी आजाद के साथ अपनी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि, वे फिलहाल तो कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में नहीं है. लेकिन अगर आगे चलकर फॉर्म भरते है, तो यह बात सभी को अपने आप पता चल जायेगी.