‘रिम्स’ में भी खुलेगा निजी कोविड हॉस्पीटल
45 बेड का जनरल वार्ड व 20 बेड का आयसीयू होगा
अमरावती प्रतिनिधि/ दि. २२ – स्थानीय राजापेठ परिसर में बडनेरा रोड स्थित रेनबो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सायसेंस (रिम्स) में निजी कोविड हॉस्पीटल खुलने जा रहा है, जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा मनपा प्रशासन से अनुमति मांगी गई है.
इस अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर निजी कोविड अस्पताल बनाया जायेगा, जहां पर 45 बेड का जनरल वार्ड तथा 20 बेड का आयसीयू वार्ड शुरू किया जा रहा है. यहां पर भर्ती होनेवाले कोरोना संक्रमितों का डॉ. विजय बख्तार, डॉ. सौरभ अंबाडकर, डॉ. दिनेश पहलाजानी, डॉ. सोहन घोरमाडे द्वारा इलाज किया जायेगा. साथ ही इस अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मरीजों के चाय, नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी अस्पताल द्वारा ही की जायेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार की शाम तक रिम्स अस्पताल को मनपा प्रशासन की ओर से कोविड वार्ड शुरू करने की अनुमति मिल जायेगी तथा मंगलवार से यह निजी कोविड हॉस्पीटल अपना काम करना शुरू कर देगा.