अमरावतीमुख्य समाचार

निजी स्कूल बस-वैन चालक मालिको का ईएमआय किया जाए माफ

आम आदमी पार्टी जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – कोविड-१९ महामारी के चलते घोषित किए गये लॉकडाऊन में स्कूल बस और वैन चालक मालिको को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी की ओर से स्कूल बस और वैन चालक मालिको का संपूर्ण ईएमआय माफ करने की मांग की गई है. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैे. निवेदन में बताया गया है कि कोविड-१९ महामारी की शुरूआत के बाद स्कूल बस वैन पूरी तरह से प्रभावित हुई हैे. स्कूल बस, व्यायाम चालक मालिको के सामने भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. अभी भी स्कूल बसेस बंद रहने से मुश्किले बढ़ गई है. घर में ही अब खाने पीने के लाले पडऩे लगे है. इस स्थिति में ईएमआय का भुगतान कैसे किया जाए. यह समस्या भी सताने लगी है. सरकार की ओर से स्कूल बस चालक, वैन मालिको पर ईएमआय से राहत दिलाने की मांग की गई है. निवेदन करते समय रामराव इंगोले,राजाभाऊ पारडे, सतीश भोयर,गोपाल गोहत्रे, गोपाल कराले,सागर डोईफोडे, राजेश देशमुख, संजय आकोटकर, गोपाल इंगोले, सुमित पाटिल, विनोदसिंह रघुवंशी, रविकांत जाधव, चंद्रशेखर जाधव, मनोज सवालाखे, सुरेश ठाकरे, संदीप किन्हीकर, प्रवीण काकड, अतुल बाहेकर, गणेश आसोले, अनिल चितले संजय पानट, प्रवीण शिंदे, योगीराज बारखडे, राजेन्द्र बुरघाटे, पंजाब घोडे, प्रवीण गिरी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button