* ऐसी घटनाएं रोकने ठोस कार्रवाई करें
अमरावती /दि.23– समस्त हिंदुत्वनिष्ठ संगठन ज्ञानमाता शाला में 11 साल की मासूम छात्रा से छेडछाड के आरोपी पर कडी कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस आयुक्त के पास पहुंचे. उसी प्रकार ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने ठोस उपाय और कार्रवाई करने की मांग उन्होंने सीपी नवीनचंद्र रेड्डी से की.
इस समय रेखा रीनवा, संजीवनी भोसले, जया बद्रे, नीता तिवारी, वृंदा मुक्तेवार, बरखा बोज्जे, रोशनी वालके, मानसी साहू, दीक्षा सोनटक्के, हेमंत मालवीय, नीलेश टवलारे, सतीश शेंद्रे, महेंद्र श्रीवास्तव, मानव बुद्धदेव, संगम गुप्ता, अनिल शुक्ला, विजय दुबे, प्रमेंद्र शर्मा, कवल पांडे, विवेक सोनी, मोहित साहू, संदीप चावरे, यश शर्मा, सुरज घारु, आशीष मिश्रा, कमल चावरे, पप्पू मिश्रा और अन्य मौजूद थे.
संगठन ने तीन मांगे मुख्य रुप से सीपी के समक्ष रखी. बच्चों पर हो रहे यौन अत्याचार की संघन जांच कर ऐसी घटनाएं रोकने स्थायी उपाय और कार्रवाई की जाए. ऐसे अध्यापक को हमेशा के लिए हटा दिया जाए. शाला प्रबंधन समन्वय रख ऐसी घटनाएं दबाए नहीं. एक समिति बनाकर पालकों और विद्यार्थियों को उसमेें शामिल करें.
* विहिंप ने भी उठाई मांग
विश्व हिंदू परिषद विदर्भ प्रदेश के संपर्क प्रमुख विजय शर्मा, डॉ. सुरेश चिकटे, विभाग मंत्री बंटी पारवानी के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त से मिलकर ज्ञानमाता शाला की बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में पूरी जांच कर कडी कार्रवाई की मांग की. विहिंप ने सीपी को दिए निवेदन में कहा कि, कुछ दिन से यह घटना की जानकारी सुनी जा रही थी. किंतु घटना पर स्कूल द्बारा पर्दा डालने का प्रयास किया गया. ऐसी कोशिश करने वाले स्कूल प्रबंधन और मुख्याध्यापक को भी बराबर का दोषी मानकर कठोर कार्रवाई करने की मांग विहिंप ने निवेदन में उठाई है. इस समय यश शर्मा, संगम गुप्ता, विजय दुबे, प्रमेंद्र शर्मा, यशवंत मेहता, हेमंत मालवीय भी उपस्थित थे. विहिंप ने घटना की द्रुत गति न्यायालय में सुनवाई कर जल्द से जल्द फैसले की मांग भी उठाई.