मुख्य समाचार

चिखलदरा के बोरी गांव में आज भी पीने के पानी की समस्या

दूर-दूर से सिर पर लाया जाता है पानी

  • गांव में पानी की टंकी है मगर पानी ही नहीं

चिखलदरा प्रतिनिधि/ दि.२५ – बोरी गांव में आज भी पीने के पानी की समस्या (Water problem) बरकरार है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग दूर-दूर से अपने सिर पर पानी लाने के लिए विवश है. गांव में पानी की टंकी है. मगर उसमें पानी ही नहीं. जलापूर्ति योजना है फिर भी लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड रहा है. चिखलदरा तहसील के बोरी गांव (Baragaon of Chikhaldara Tehsil) के अलावा ऐसी ही स्थिति चौर्यामल गांव की भी है. जलापूर्ति योजना पर कई लाख रुपए खर्च किये गए फिर भी ऐसी स्थिति से गांववासी उभर नहीं पाये. ग्राम सेवक और जलापूर्ति योजना के अधिकारी को कई बार इस बारे में गांववासियों ने सूचित किया मगर अब तक किसी तरह का लाभ नहीं मिला. इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से लेने की कोशिश ही नहीं की. गांववासियों को बारिश के मौसम में मजबूरी में नदी, नाले का पानी पीना पडता है. अगर ग्रामसेवक से लेकर तहसील के अधिकारियों के परिवारों पर ऐसी नौबत आयी तो उन्हें कैसा महसूस होगा, ऐसा प्रश्न भी गांववासियों व्दारा पूछा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button