अमरावतीमुख्य समाचार

शिक्षकों की प्रलंबीत समस्याएं हल हो

शिक्षक परिषद में उठायी मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – शिक्षकों को आरटीई के अनुसार वेतनश्रेणी देने के साथ-साथ शिक्षकों के प्रलंबित मामलों को हल किया जाये और राज्य में शालाओं को जल्द से जल्द खोला जाये. इस आशय की मांग महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार को भेजे गये निवेदन में की गई है.
जिलाधीश के जरिये भेजे गये इस ज्ञापन में कहा गया कि, कोविड संक्रमण काल की वजह से सबसे अधिक नुकसान शिक्षा क्षेत्र का हुआ है, क्योेंकि विगत दो शैक्षणिक सत्रों से स्कूल व कॉलेज लगातार बंद पडे हुए है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए सभी शालाओं को खोल दिया जाये. इसके अलावा शिक्षकों की प्रलंबित मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाये.

Back to top button