मुख्य समाचारविदर्भ

आज से वर्धा में शुरू होगा रेमडेसिविर का उत्पादन

जेनेटिक लाईफ सायन्स को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिलवाया लाईसेन्स

नागपुर/प्रतिनिधि दि.6 – इस समय जहां एक ओर समूचे राज्य में कोविड के इलाज में प्रभावी साबित होनेवाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की जबर्दस्त किल्लत देखी जा रही है, वहीं अब वर्धा की जेनेटिक लाईफ सायन्स कंपनी में गुरूवार 6 मई से रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन की शुरूआत हुई है. जहां पर रोजाना 30 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन उत्पादित करने का लक्ष्य तय किया गया है. सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि वर्धा की इस कंपनी को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन हेतु लाईसेन्स दिलवाया गया है.
बता दें कि, हाल ही में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने वर्धा स्थित जेनेटिक सायन्स लैब कंपनी का प्रत्यक्ष मुआयना किया था और कंपनी के संचालक डॉ. महेंद्र क्षिरसागर के साथ चर्चा की थी. इस समय उनके साथ वर्धा के सांसद रामदास तडस व जिलाधीश प्रेरणा देशभ्रतार भी उपस्थित थे. पश्चात हैदराबाद स्थित फेट्रा कंपनी द्वारा जेनेटिक लाईफ सायन्स को फ्रेंचाईसी तत्व पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन करने की अनुमति दी गई. महाराष्ट्र सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति सुचारू हो, इस हेतु केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. जिसके तहत उन्होेंने विगत दिनों नागपुर के लिए रेमडेसिविर के 4 हजार इंजेक्शन की खेप हासिल की थी. वहीं विदर्भ क्षेत्र के वर्धा में स्थित जेनेटिक लाईफ सायन्स को रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन की अनुमति भी दिलवायी है. जिससे अब यहां रोजाना रेमडेसिविर के 30 हजार इंजेक्शन उत्पादित होंगे.

Back to top button