मुख्य समाचारवाशिम

सांसद भावना गवली के खिलाफ निषेध मोर्चा

वाशिम शहर व जिला युवासेना का आंदोलन

वाशिम/दि.23- शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के खिलाफ बगावत करते हुए शिंदे गुट के साथ हाथ मिलानेवाली यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र की सेना सांसद भावना गवली का विरोध करने हेतु आगामी 25 सितंबर वाशिम शहर में भव्य निषेध मोर्चा का आयोजन किया गया है. इस मोर्चे का नेतृत्व शिवसेना की युवा ईकाई युवा सेना के विभागीय सचिव सागर देशमुख तथा जिला विस्तारक कामेश जाधव द्वारा किया जायेगा.
इस आंदोलन के संदर्भ में जानकारी देते हुए युवा सेना के विभागीय सचिव सागर देशमुख ने बताया कि, खुद को बालासाहब की कट्टर शिवसैनिक बतानेवाली सांसद भावना गवली ने पार्टी से गद्दारी करनेवाले शिंदे गुट के साथ हाथ मिलाया है. ऐसे में उन्हें शिवसेना की ओर से सांसद पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि सांसद भावना गवली ने एक तरह से क्षेत्र की जनता के साथ भी विश्वासघात किया है. ऐसे में सांसद भावना गवली का निषेध करने हेतु आगामी 25 सितंबर को वाशिम शहर में भव्य निषेध मोर्चा निकाला जायेगा. जिसमें बडी संख्या में शिवसेना व युवा सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button