सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देनेवाले विज्ञापन का निषेध
भाजपा महिला मोर्चा ने की तनिष्क ज्वेलर्स पर कार्रवाई की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देनेवाले विज्ञापन का निषेध जताते हुए तनिष्क ज्वेलर्स पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि कुछ दिनों पहले तनिष्क ज्वेलर्स की ओर से एक विज्ञापन मीडिया के जरिए प्रसारित किया गया. यह विज्ञापन पूरी तरह से आपत्ति जनक हैे. विज्ञापन में एक विशिष्ट समुदाय की बहू को दूसरे धर्म की दिखाकर दो समुदायों के रितिरिवाजों में तनिष्क आभूषणों का कितना महत्व है यह दिखाया गया. इस विज्ञापन से दो समुदायों में दरार पैदा होकर सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देनेवाली है. यह विज्ञापन अब हटा दिया गया है. फिर भी तनिष्क ज्वेलर्स की ओर से कोई भी माफीनामा नहीं दिया गया है. इस विज्ञापन से भावनाएं आहत हुई है. इसलिए तनिष्क ज्वेलर्स पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लता देशमुख, संध्या टिकले, सुचिता बिरे, पदमजा कौंडण्य, श्रध्दा गहलोत, भाग्यश्री देशमुख, अनिता राज, इंदु सावरकर, सुषमा कोठीकर, वंदना मडघे, सोनाली नाईक, कोमल आहुजा, वैशाली झटाले,प्रतिभा तिडके, पुष्पा लांडगे आदि मौजूद थे.