अमरावतीमुख्य समाचार

लोहा व सिमेंट की कृत्रिम दर वृध्दि का निषेध

जिला कान्ट्रक्टर्स एसोसिएशन ने दिया धरना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, अमरावती सेंटर व अमरावती डिस्ट्रीक्ट कान्ट्रक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कल 12 फरवरी को लोहा व सिमेंट की कृत्रिम दरवृध्दि के विरोध में देशव्यापी धरना आंदोलन आयोजित किया था. इसी श्रृखला के तहत कर अमरावती में भी धरना आंदोलन किया गया. विदर्भ कंत्राटदार संगठन के अध्यक्ष विनोद चांडक, नितीन डहाके, बी.ए.आय.अध्यक्ष सुभाष भारसाकले, अमरावती जिला कंत्राटदार संगठन के अध्यक्ष प्रकाश राऊत, महाराष्ट्र सु.बे.अ.संगठन के अध्यक्ष राजेश अटल के साथ ही प्रदीप चढ्ढा, सुभाष भारे, नरेंद्र राउरकर, दयाशंकर केशरवानी, ईश्वर वैद्य, राजेश अंबुलकर, नंदकिशोर गांधी, अविनाश गुल्हाने, गोपाल राठी, रोशन मुंधडा, वैभव अनासाने, शेख इमरान, विनोद देशपांडे, अशोकराव होले, संजय तिवारी, डी.डी.देशमुख, दत्ता पाटिल, गणेश चव्हाण, राजू राठी आदि इस धरना आंदोलन में शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button