अमरावतीमुख्य समाचार

कर्तव्यदक्ष पालकमंत्री से इस्तीफा मांगनेवाली भाजपा का निषेध

मनपा नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत व पार्षद विलास इंगोले ने जारी किया पत्र

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९– इस समय भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के इस्तीफे हेतु जो आंदोलन किया जा रहा है, वह एक तरह से सभी महिलाओें का अपमान करने के प्रयास की तरह है. हाल ही में भाजपा शासीत उत्तर प्रदेश में एक बडी घटना हुई. जिस पर भाजपा नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकला, किंतु जहां पर यशोमति ठाकुर जैसी पालकमंत्री जिले के विकास हेतु शानदार ढंग से काम कर रही है, तो भाजपा द्वारा उनका इस्तीफा मांगने की नौटंकी की जा रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी एवं इससे जुडे लोग निषेध करने योग्य है. इस आशय का प्रतिपादन मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले द्वारा किया गया है.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में कहा गया कि, विगत साढे तीन वर्षों के दौरान मनपा के माध्यम से शहर में कोई विकासात्मक काम नहीं हुआ. साथ ही मनपा में ढाई करोड रूपयों का शौचालय घोटाला उजागर हुआ है. इन बातों के खिलाफ आंदोलन करने की बजाय भाजपा के लोग अच्छा काम कर रही एक महिला को जानबूझकर तकलीफ देने हेतु आंदोलन कर रहे है. जिसका भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी मनपा पार्षदों द्वारा निषेध किया जाता है. निषेध करनेवालों में पार्षद सर्वश्री सलीम बेग युसुफ बेग, शेख जफर शेख जब्बार, प्रशांत रामदास डवरे, प्रदीप बाबुराव हिवसे, अब्दूल वसीम मजीद, सुनीता मनोज भेले, निलीमा अनिल काले, मंजूश्री प्रशांत महल्ले, शोभा रविंद्र शिंदे, वंदना महेंद्र कंगाले, असमा फिरोज खान, हफीजा बी युसुफ शाह, हफीजा बी नूर खान सहित युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष निलेश गुर्‍हे व एनएसयूआय के अध्यक्ष संकेत कुलट का समावेश है.

Related Articles

Back to top button