अमरावतीमुख्य समाचार

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का जताया निषेध

 युवा स्वाभिमान पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – जिले की सांसद नवनीत राणा को जेल में डालने और उनकों महाराष्ट्र में घुमने नहीं देने की धमकी देकर अपमानित करने वाले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से आवाज उठाई गई. आज बुधवार को युवा स्वाभिमान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकालकर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का निषेध जताया. इसके बाद जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य में मुख्यमंत्री के माध्यम से पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की नियुक्ति की गई. यह वह व्यक्ति था जिसे सरकारी सेवा से 16 वर्षों तक निलंबित रखा गया था. यहीं नहीं तो 65 दिन उसने जेल में ही गुजारे थे. मोस्ट करप्टेड व भ्रष्टाचारी अधिकारी को नियुक्ति देकर मुख्यमंत्री ने फिरौती वसूली की जिम्मेदारी उसकों सौंपी थी. इस संबंध में सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में आवाज उठाई.इसके बाद शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने सांसद भवन के लॉबी में ही सांसद नवनीत राणा को धमकी दे डाली. यह अपमान एक सांसद महिला का नहीं बल्कि संपूर्ण राज्य और अमरावती जिले की महिलाओं का अपमान है. शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने के साथ ही मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले व फिरौतीबाज पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के मामले की जांच सीबीआई मार्फत की जाए, उध्दव ठाकरे की अवैध संपत्ति की ईडी के मार्फत जांच करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय सुमती ढोके, ज्योती सैरीसे, सपना ठाकु, मयुरी कावरे, जितु दुधाने, संजय हिंगासपुरे, आशिष गावंडे, अजय जयस्वाल, नितीन बोरेकर, मिनल डकरे, रश्मी घुले, जया तेलखडे, समीक्षा गोटेफोडे, अश्विनी झोड, शालिनी देवरे, चंदा लांडे, सुनिता कोलमकर, मिरा कोलटेके, वंदना जामनेकर, अल्का इंगोले, लता अंबुलकर, संगीता कालबांडे, अरुणा चचाणे, मिना आगाशे, माला खुरसुडे, शोभा किटके, सारिका म्हाला, प्रतिभा महाजन, सुनीता सावरकर, रोशनी खेडकर, शर्मिला मिश्रा, रेखा संभे, रईसा परवीन आदि मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button