अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट की समस्याएं हल करने का वादा

विधायक पटेल की पालक मंत्री पाटिल से विस्तृत चर्चा

* अनेक मुद्दों और समस्याओं को रखा
* सीएस को संस्पैंड करने की मांग
अमरावती/दि.20- मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने आज नवनियुक्त पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल से भेंट कर दुर्गम क्षेत्र की विविध समस्याओं और मुद्दों को उनके सामने रखा. पालकमंत्री ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. पटेल अपने साथ तीन पेज का विस्तृत निवेदन लेकर चंद्रकांत दादा से मिले. उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर उपाय योजना और कार्यवाही की मांग रखी. उनमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सडक के मुद्दे शामिल है.
* जारिदा सबस्टेशन का अटका काम
विधायक पटेल ने चिखलदरा के जारिदा सबस्टेशन का काम अटक जाने के बारे में पालक मंत्री को बताया. इस सबस्टेशन का 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है. वन विभाग और बाघ प्रकल्प के कारण थोडा काम अटका है. जबकि यह सबस्टेशन बनने से 50 गांवों में उचित दबाव की सप्लाई हो सकती है. धारणी एमआईडीसी की मूलभूत सुविधाओं के काम अब तक शुरु नहीं हुए है. ऐसे ही मेलघाट हेतु 2 ग्रामीण अस्पताल, 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 14 उपकेंद्र को सरकार से मान्यता मिली है. पिछले 2 वर्षो से काम शुरु नहीं हो पाया है. इस ओर भी पटेल ने ध्यान दिलाया. शालाओं के साथ खेतीबाडी को सिंचाई हेतु पानी का मुद्दा उन्होंने उपस्थित किया. पटेल ने जिला अस्पताल व्दारा योगिता कास्देकर नामक आदिवासी महिला के शव की उपेक्षा किए जाने का आरोप कर तत्काल सीएस पर केस दर्ज करने की मांग आक्रमक ढंग से की.

Related Articles

Back to top button