अमरावतीमुख्य समाचार

नीलिमा आरज की पदोन्नति

मंगरुलपीर की डीवायएसपी

* एसीपी डुमरे का मुंबई तबादला
अमरावती/दि.23- सिटी कोतवाली की थानेदार नीलिमा आरज को पदोन्नत कर मंगरुलपीर का डीवायएसपी बनाया गया है. इसी पद को ग्रामीण एसडीपीओ भी कहा जाता है. उधर एसीपी लक्ष्मण डुमरे का बृहन्मुंबई पुलिस में इसी पद पर ट्रांसफर हुआ है. वे अमरावती में यातायात शाखा में एसीपी के रुप में कार्यरत थे. गत शाम उनके स्थानांतरण का आदेश प्राप्त होने की जानकारी है.
उल्लेखनीय है कि निरीक्षक नीलिमा आरज 1992 से पुलिस खाते में हैं. वे पीएसआई के तौर पर जुडी थी. फिर एपीआई और उपरांत पुलिस निरीक्षक नियुक्त हुई. गत 2 वर्षो से वे सिटी कोतवाली में कार्यरत थी. वे ट्रॉफिक और विशेष शाखा में भी बतौर निरीक्षक कार्य कर चुकी हैं.

 

Back to top button