राज्य में संपत्ति की खरीदी-विक्री जोरदार
मुद्रांक शुल्क के तौर पर जमा हुआ 38 हजार करोड का राजस्व
मुंबई/दि.24 – इस समय जहां एक ओर लगातार बढती महंगाई को लेकर अच्छा खासा हंगामा मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर राज्य में संपत्ति की खरीदी-विक्री जोरदार ढंग से चल रही है. जारी आर्थिक वर्ष 2022-23 में अब तक समूचे राज्य में 24 लाख 14 हजार 963 दस्त पंजीयन हुए और 38,597.44 करोड रुपयों का राजस्व सरकार की तिजोरी में जमा हुआ. उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से नया वार्षिक बाजार मूल्य दर यानि रेडिरेकनर लागू होता है. इस पार्श्वभूमि पर जारी माह के अंतिम 8 दिनों में रिकॉर्डतोड दस्त पंजीयन होने की संभावना है. जिससे सरकारी तिजोरी में अच्छे खासे राजस्व की आवक होगी.
बता दें कि, वस्तू व सेवा कर (जीएसटी) के बाद सर्वाधिक राजस्व दिलाने वाले विभाग के तौर पर पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग की पहचान है. जमीन, घर, फ्लैट व दुकान आदि की खरीदी-विक्री के साथ ही दो व्यक्तियों या संस्थाओं में होने वाले करार, बक्षीस पत्र व भाडे करार जैसे विविध व्यवहारों का दस्त पंजीयन करते समय मुद्रांक शुल्क भरना होता है. जिससे पंजीयन विभाग के जरिए राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है और इसी निधि से सरकार द्बारा बडे-बडे प्रकल्पों व विविध विकास कामों पर पैसा खर्च किया जाता है. ऐसे में पंजीयन विभाग के पास जमा होने वाले राजस्व की ओर राज्य सरकार का पूरा ध्यान लगा रहता है.
वर्ष 2020-21 में 27 लाख 68 हजार 592 दस्त पंजीयन हुए थे और सरकार को 25,651.62 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था. इसके पश्चात आर्थिक वर्ष 2021-22 में 23 लाख 63 हजार 712 दस्त पंजीयन होने के साथ ही 35,171.25 करोड रुपए का राजस्व मिला था. साथ ही जारी आर्थिक वर्ष में 14 मार्च तक 24 लाख 14 हजार 963 दस्त पंजीयन हुए है और 38,587.44 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है. जारी आर्थिक वर्ष के प्रारंभ में पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग को 32 हजार करोड का लक्ष्य दिया गया था. परंतु इससे अधिक राजस्व मिलने के चलते अब इस लक्ष्य को बढाकर 40 हजार करोड रुपए कर दिया गया है.
* दस्त पंजीयन व राजस्व की वर्षनिहाय स्थिति
वर्ष दस्त राजस्व (करोड)
2020-21 27,68,492 25,651.62
2021-22 23,83,712 35,171.25
2022-23(14 मार्च तक) 24,14,693 38,587.44
* जारी वर्ष में महिनानिहाय दस्त पंजीयन व राजस्व
महिना दस्त राजस्व (करोड)
अप्रैल 2,11,912 1,802.94
मई 2,22576 2,807.77
जून 2,41,286 3,423.89
जुलाई 2,05,709 3,536.52
अगस्त 1,97,577 3,213.17
सितंबर 2,06,662 3,429.81
अक्तूबर 1,77,506 3,484.72
नवंबर 2,10,172 3,542.44
दिसंबर 2,02,603 4,027.94
जनवरी 2,17,574 3,624.66
फरवरी 2,25,179 3,960.57
मार्च(14 मार्च तक) 96,207 1,633.01
कुल 24,14,9 63 38,597.44