अमरावतीमुख्य समाचार

संपत्ति टैक्स संकलन केंद्र होगा शुरू

सभागृह नेता तुषार भारतीय की जानकारी

अमरावती/दि.२८ – मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने बुधवार को संपत्ति टैक्स विभाग का ब्यौरा लिया. इस समय सभागृह नेता तुषार भारतीय ने संपत्ति टैक्स वसूली को गतिमान करने के निर्देश दिए. इस बैठक में सभी सहायक आयुक्तों को टैक्स वसूली की गति बढाकर संपत्ति टैक्स का प्रतिशत बढाया जाए. प्रत्येक जोन अंतर्गत संपत्ति टैक्स संकलन केंद्र शुरू करने का नियोजन करने की जानकारी दी गई.
बैठक में मनपा का आय स्त्रोत संपत्ति टैक्स से कैसे बढाया जाए इस पर भी चर्चा की गई.संपत्ति टैक्स वसूली के लिए प्रत्येक प्रभाग में वसूली लिपिक को अपना स्थल निर्धारित करना चाहिए. वसूली के स्थल निर्धारित करते समय मनपा स्कूल, अस्पताल आदि का चयन किया जाए. इस बैठक में पार्षद बलदेव बजाज, श्रीचंद तेजवाणी, सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे, तौसीफ काजी, नंदकिशोर तिखिले, कम्प्यूट कक्ष प्रमुख अमित डेंगरे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी संजय गंगात्रे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button