* डेढ लाख लोग बसे हैं 100 एकड में
भोपाल /दि.21– एक्टर सैफ अली खान पर चाकू हमले की तहकीकात जारी रहने के बीच मध्यप्रदेश से पटौदी परिवार की बडी भारी संपत्ति को लेकर बडी खबर आयी है. मध्य प्रदेश सरकार सैफ अली परिवार की 15 हजार करोड की संपत्ति अपने कब्जे में ले सकती है. यह संपत्ति भोपाल के कोहेफिजा से चिकलोद तक विस्तृत है. 100 एकड जमीन पर लगभग डेढ लाख लोग बसे है. भोपाल की संस्थान की ऐतिहासिक मालमत्ता पर 2015 से दिया गया स्टे खत्म हो गया है.
हाईकोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान, उनकी मां शर्मिला टैगोर, बहन सोहा अली खान, पटौदी की बहन सबीहा सुलतान को शत्रु संपत्ति मामले में अपीलिय प्राधिकरण के सामने पक्ष रखने कहा था. इसके लिए 30 दिनों का समय दिया गया था. समयावधि बीत गई है. पटौदी परिवार ने कोई दावा दाखिल नहीं किया.
पिछले माह उच्च न्यायालय ने जबलपुर स्थित मुख्य खंडपीठ के सामने शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान और सबीहा सुलतान की शत्रु संपत्ति प्रकरण में हस्तक्षेप से इंकार कर दिया था. न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एक सदस्यीय पीठ ने प्राधिकरण के सामने अपील करने की छूट दी थी.
भोपाल के अंतिम नवाब की संपत्ति पर कब्जे के लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की थी. जिसे कोर्ट में चुनौती दी गई. अंतिम नवाब की बडी बेटी राजकुमारी आबिदा 1950 में पाकिस्तान चली गई. जिससे नवाब की मालमत्ता शत्रु संपत्ति घोषित की गई थी.