सुजित पाटकर व भागीदारों की 12 करोड की संपत्ति जब्त
कोविड घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई
मुंबई/दि.22 – कोविड सेंटर घोटाला मामले में सुजित पाटकर की दिक्कतों में और भी अधिक वृद्धि हो गई है. ईडी ने कोविड-19 जम्बो सेंटर घोटाले से जुडी हुई मनी लाँड्रिंग की जांच के संदर्भ में शिवसेना सांसद संजय राउत के नजदीकी माने जाने वाले सुजित पाटकर व उनके भागीदारों की 12 करोड रुपए की संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया है. ऐसी जानकारी सामने आयी है.
बता दें कि, सुजित पाटकर को इस मामले में ईडी ने जारी वर्ष के जुलाई माह के दौरान गिरफ्तार किया था. पाटकर पर आरोप है कि, उन्होंने लाइफ लाइन मैनेजमेंट सर्विस के लिए निविदा हासिल करते हुए 31.84 करोड रुपयों की जालसाजी की. इस घोटाले के सहआरोपियों में राजीव सालुंके व एक महिला का समावेश है. साथ ही डॉ. हेमंत गुप्ता के 2 करोड 70 लाख रुपयों के म्यूचल फंड को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा सहआरोपियों के खाते में रहने वाले 3 करोड रुपए तथा अन्य कुछ बैंकों के खाते में रखे गये 35 लाख रुपए भी ईडी ने जब्त कर लिये है. ईडी द्वारा आरोप लगाया गया है कि, यह पूरी रकम व संपत्ति कोविड घोटाले के जरिए कमाई गई है. यह मामला कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मुंबई में बनाये गए फिल्ड हॉस्पिटल से संबंधित है. जिसमें मुंबई महानगरपालिका को ठेका पद्धति से स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम सौंपा गया था. जिसे लेकर भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि, स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कोई पूर्व अनुभव नहीं रहने के बावजूद शिवसेना नेता के नजदीकी रहने वाले ठेकेदार को उंची दरों पर ठेका दिया गया.