होटल, बार व रेस्टॉरेंट को सप्ताह में सातों दिन खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया आश्वस्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – इस समय कोविड संक्रमितों की संख्या कम हो जाने के चलते कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं के तहत लागू किये गये लॉकडाउन को शिथिल करने हेतु प्रयास किये जा रहे है. साथ ही जनजीवन को सामान्य करते हुए व्यापार, व्यवसाय व उद्योगों को गतिमान करने हेतु सरकार पूरी तरह से सकारात्मक है. जिसके चलते होटल, रेस्टॉरेंट, बार व भोजनालय जैसे व्यवसायों को भी सप्ताह में सातों दिन रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति मिलने हेतु सरकार की ओर प्रस्ताव भेजा गया है. इस आशय की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दी गई है.
गत रोज पूर्व जिला पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख की अगुआई में होटल व रेस्टॉरेंट एसो. के रविंद्रसिंह सलुजा, अमर बालकृष्ण व सारंग राउत ने जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से मुलाकात की. इस अवसर पर पालकमंत्री ठाकुर ने उपरोक्त बात कही. उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमितों की संख्या घटने के चलते लॉकडाउन को शिथिल करते हुए सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों को सोमवार से शुक्रवार के दौरान रात 8 बजे तक पूरी तरह से खुले रहने की छूट दी गई है. किंतु होटल, रेस्टॉरेंट, बार व भोजनालय को सोमवार से शुक्रवार के दौरान दोपहर 4 बजे तक 50 फीसद ग्राहक क्षमता के साथ काम करने और दोपहर 4 से रात 8 बजे तक होम डिलीवरी सेवा देने हेतु कहा गया है. इस फैसले की वजह से होटल, बार व रेस्टॉरेंट संचालकों में जबर्दस्त रोष व असंतोष व्याप्त है और वे इस फैसले को खुद के लिए अन्यायकारक मान रहे है. साथ ही होटल, बार, रेस्टॉरेंट व भोजनालय संचालकों द्वारा मांग की गई है कि, उन्हें रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाये. इसी विषय को लेकर गत रोज होटल व्यवसायियों ने पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के साथ मुलाकात की. इस समय पालकमंत्री ठाकुर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधीश पवनीत कौर को निर्देश दिया कि, होटल, बार व रेस्टॉरेंट व्यवसाय को सप्ताह में सातों दिन रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति दिये जाने के बारे में सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाये. जिसके अनुसार जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा तुरंत ही इस आशय का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है.
इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, यद्यपि फिलहाल कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर काफी हद तक कम हो गया है, लेकिन तीसरी लहर के आने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, सभी ने सजग व सतर्क रहना चाहिए तथा कोविड एप्रोप्रीएट बीहेवियर का कडाई के साथ पालन करना चाहिए.