पालकमंत्री, जिलाधिकारी, शिक्षक विधायक के घर के सामने किया गया आंदोलन
उच्च माध्यमिक कनिष्ठ महाविद्यालय स्कूल कृति संगठन का आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – महाराष्ट्र राज्य उच्च माध्यमिक कनिष्ठ महाविद्यालय स्कूल कृति संगठन की ओर से आज २ अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय, पालकमंत्री, विधानसभा विधायक, शिक्षक विधायक के घरों के सामने धरना आंदोलन किया गया. यहां बता दे कि बीते १३सितंबर २०१९ में घोषित किए गये अनुदान को मंजूर कर उच्च माध्यमिक, माध्यमिक , प्राथमिक स्कूलों को २० फीसदी व आंशिक अनुदान २० फीसदी वितरण का आदेश तत्काल पारित किया जाए. उच्च माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूल घोषित कर अनुदान का प्रावधान करें, ऐसी मांग की गई है. इन मांगों को लेकर बीते ३० सितंबर से येवला से संगमनेर तक राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात के कार्यालय तक पैदल दिंडी निकाली गई. जिसके समर्थन में आज आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में बगैर अनुदानित कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक मो.फारूक, प्रा. वाय.बी. दंडाले, प्रा.अ.प.कोरडे, प्रा.ए.वी. ठाकरे, मिर्जा जहांगीर बेग, मो.अतीक , मो.संगीर, शाहिद जावेद, मो. मुश्फीक शामिल हुए.