जिला शल्यचिकित्सक पर लगाए आरोप सिद्ध करें
कोविड कर्मचारियों ने दी कामबंद आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.२३ – बीते १५ दिनों से जिले में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की चर्चाएं व्याप्त है. इस मामले की जांच चल रही है, बावजूद इसके इस मामले में सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम को घटना का मास्टर माईंड बताया जा रहा है. सीएस पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. इस तरह के आरोप लगाकर सरकारी प्रशासन को बदनाम करने का षडयंत्र रचा जा रहा है व आम लोगों में गलत संदेश पहुंचाने का काम किया जा रहा है. आरोप लगानेवाले लोग भी राज्य सरकार में सत्ता पर थे. तब सीएस की कार्यप्रणाली को लेकर उनको पता नहीं था क्या? यह सवाल भी उठ रहा है. कोविड महामारी के दौरान सीएस अपने अधिनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के साथ दिनरात पूरी ईमानदारी से काम कर रहे है. ऐसे अधिकारी पर कोई भी सबूत ना रहते हुए आरोप मढ़ना पूरी तरह से गलत है. इसीलिए सबसे पहले सीएस पर लगाए गए आरोपों को साबित किया जाए. यदि फिर भी सीएस पर गलत कार्रवाई की जाएगी तो सभी कोविड कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
पत्र परिषद में डॉ. रवि भूषण, अस्पताल प्रबंधक डॉ. रूपेश खडसे, अधिपरिचारिका वर्षा पागोटे मौजूद थीं.