जिले के अस्पतालों मेंं ऑक्सीजन के साथ सभी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराए
विधायक सुलभा खोडके ने की उपमुख्यमंत्री पवार से मांग
अमरावती प्रतिनिधि/१८ – जिले में कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है. कोरोना बाधित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उन्हें ऑक्सीजन द्वारा सांस देकर उनका उपचार किया जा रहा है. किंतु सतत मरीजों की संख्या बढने से अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत हो गई है. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए विविध उपाय योजना चलायी जा रही है. किंतु लिक्विड ऑक्सीजन (Liquid oxygen) उपलब्ध नहीं हो रही तथा अस्पतालों में बेड की भी कमी है. इन सभी समस्याओ को लेकर शहर की विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से चर्चा कर अस्पताल में ऑक्सीजन व अतिरिक्त बेड बढाने की मांग की.
शहर के निजी व शासकीय कोविड अस्पतालों में दिनो दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है और उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो रहा साथ ही आयसीयू में अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था नहीें है. इन सब बातों की जानकारी विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) से चर्चा करते समय दी. इस पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने तुरंत अमरावती की जिलाधिकारी शैलेश नवाल से दूरध्वनी पर संपर्क साधा और उनसे जानकारी ली. तथा अमरावती के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. तथा राज्य के मुख्य सचिव को अपने कक्ष में बुलाकर अमरावती के अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के निर्देश दिए. जिसमें अब विधायक सुलभा ताई के प्रयास से जिले के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ सभी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होगी.