अमरावतीमुख्य समाचार

फिशरीज हब को सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करें

पूर्व विधायक डॉ.देशमुख ने किया मुआयना

  • महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, सभापति राधा कुरिल, निगमायुक्त प्रशांत रोडे की उपस्थिति

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३अमरावती मनपा क्षेत्र में फिशरीज हब का निर्माण कर निल क्रांती यह उपक्रम अमल में लाया जा रहा है. इस प्रकल्प से कोली लोग, मत्स्य उत्पादक, मनपा क्षेत्र को लगकर रहने वाले विक्रेता तथा ग्राहकों को इसका लाभ होगा. इस प्रकल्प के लिए केंद्र सरकार व महाराष्ट्र सरकार ने निधि उपलब्ध कर दिया है. यह प्रकल्प मनपा अमल में ला रही है. इस प्रकल्प की कीमत 21.82 करोड है. ताजे, ठंड व शित और मूल्यवर्धित मछलियों के खाद्य उत्पादन का व्यापार, गोदाम, प्रक्रिया, वितरण व निर्यात आदि के लिए अमरावती मनपा क्षेत्र में मत्स्य व्यवसाय हब में तब्दील होगा. पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख के प्रयासों से मौजे बडनेरा कोंडेश्वर रोड पर फिशरीज हब का काम शुरु है. आज डॉ.सुनील देशमुख ने इस हब का मुआयना किया. इस समय उनके साथ महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति राधा कुरिल, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता सुनील काले, पार्षद प्रकाश बनसोड, शहर अभियंता रविंद्र पवार, पशुशल्यचिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, भारत तिरपुडे, अनवणे, एस.एस.तीनखेडे, अभियंता सुधीर गोटे, राजू कुरिल, कमलेश साहू आदि उपस्थित थे.
इन नेताओं ने इस समय अधिकारियों को बताया कि फिशरीज हब तैयार कर सभी आवश्यक सुविधा देकर यह सुविधा मुहैया कराने का कार्य करें. ग्राहकों को दर्जेदार मछलियां उपलब्धता सुनिश्चित करें, गुणवत्ता नियंत्रण उपकरण व आवश्यकता समेत फिशरिज हब प्रदान करें, स्थानीक फिशर अथवा मछलियों को किसानों को आवश्यक रहने वाली सभी जरुरतें, सुविधा व आधारभूत सुविधा मुहैया कराना जरुरी है. महिलाओं के सशक्त करने वाले ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी की संधी निर्माण करने वाला यह प्रकल्प है. विशेषकर यातायात व विपनन क्षेत्र में स्वयं रोजगार संधी निर्माण करने वाला यह प्रकप्ल है. मत्स्य उत्पादकों को ठंड मछलियों की बाजारपेठ तैयार करने के लिए और आईस्ड मछलियों की उत्पादन के लिए तैयार होने की मोबाइल व्हेंडिंग वाहन, इंटीग्रेटेड मोबाइल फिश, व्हैटीन्स की निर्मिती करने के लिए स्वयं रोजगार निर्माण करने वाला यह प्रकल्प है. पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख ने यह प्रकल्प गतिमान कर दर्जेदार बनाने की सूचना इस समय दी. मोैजा बडनेरा, कोंडेश्वर रोड पर फिशरीज हब निर्माण का कार्य शुरु है. यहां होलसेल व रिटेल फिश मार्के ट तैयार हो रहा है.

Related Articles

Back to top button