नेत्रहीन दिव्यांगों की भूखमरी टालने राशन किट्स उपलब्ध कराए
जिलाधिकारी से की गई मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – कोरोना काल में नेत्रहीन विकलांगों की भूखमरी को टालने के लिए राशन किट्स उपलब्ध कराकर देने की सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौर में नेत्रहीन दिव्यांगों को बिकट हालतों का सामना करना पड रहा है. स्वयं रोजगार करने वालो से रोजगार छिन जाने की वजह से उनके पास कोई काम नहीं है. काम नहीं होने से आय का जरिया भी रुका हुआ है. इसलिए दिव्यांगों की केवल आर्थिक स्थिति ही नहीं बल्कि मानसिक स्थिति भी डगमगा गई है. परिणामस्वरुप उन पर निर्भर परिवारों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. भूखमरी को टालने के लिए सहयोग करना अपेक्षित है. जिले में बडी कंपनियों का सीएसआर निधि प्रशासन के माध्यम से समाज में रहने वाले नागरिकों के कार्य हेतु खर्च किया जाता है. जरुरतमंद दिव्यांगों को इस निधि से उनकी भूखमरी को टालने के लिए रेशन किट्स उपलब्ध कराकर देना संभव है. इसके अलावा स्थानीय स्वराज्य संस्था के उत्पन्न से दिव्यांगों के लिए आरक्षित पांच फीसदी निधि को खर्च कर जरुरतमंदों की जरुरतो को पूरा किया जा सकेगा. रेशन किट्स उपलब्ध कराकर देने के लिए योग्य सहायता प्रदान करने की मांग की गई है. संगठन के पास 150 से अधिक जरुरतमंद लाभार्थियों का पंजीयन किया गया है. उनके लिए यह मदद सहायक साबित होगी. निवेदन सौंपते समय रिजवान पटेल, सूर्यकांत वाघमारे, सुरेश मुंधडा, दत्तात्रेय डाहोरे, गजानन राठोड, विशाल राउत, प्रवीण ढवले मौजूद थे.