-
कोरोना योध्दा शिक्षकों का भावपूर्ण सत्कार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – स्थानीय सामाजिक संगठन हीलींग फाऊंडेशन की ओर से मनपा शालाओं को बच्चों के लिए 500 किताबें, 350 पेन, 350 पेन्सील, 200 शॉर्पनर, 200 रबर व 200 स्केच पेन सहित बैट-बॉल, चेस बोर्ड, बास्केट बॉल, फुटबॉल व वॉलीबॉल जैसे शैक्षणिक व क्रीडा साहित्य की सहायता प्रदान की गई. इस उपलक्ष्य में आयोजीत कार्यक्रम में महापौर चेतन गावंडे व मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य प्रशासन के साथ मिलकर कोविड संबंधी कामों का जिम्मा संभालनेवाले मनपा शिक्षकों का हीलींग फाऊंडेशन की ओर से भावपूर्ण सत्कार किया गया. सम्मानित किये गये शिक्षकों में स्वप्नील रंगारी, अनुप भारंबे, रोहन वासनिक, रोशन देशमुख, योगेश चाटी, राहुल तायडे, प्रफुल अनिलकर, चेतन आविलकर, संतोष साहु, सागर बावने, मो. नसीम अ. हफीज, कैलाश पवार, गजानन देशमुख, रविंद्र साबले, मनीष सांचेला, बंडू भूयार, सतीश मिलांदे, रवि बोदिले, जितेंद्र हर्षे, मो. मुजम्मिल शेख शब्बीर का समावेश रहा.
इस अवसर पर हीलींग फाऊंडेशन के अध्यक्ष उमंग मोंगा, सचिव हर्ष चोपडा, उपाध्यक्ष ऋषभ बोथरा, कोषाध्यक्ष प्रणव निकोसे, सदस्य दीप बोथरा, तहा सैफी, वरदायिनी भट, जैनीश देसाई, आयुषी गाला, राज मानक, आदित रथी, निशांत गोहेल, उर्वशी साखरे, आयुष लढ्ढा, अस्मित मोंगा, दीशा कासट, होजैफा सैफी, सिध्दार्थ चांडक, अनुप मालू, वेदांत खंडेलवाल, राज पनपालिया व अंशुमन अग्रवाल आदी उपस्थित थे.