अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में कोरोना संक्रमितों हेतु १०० अतिरिक्त बेड की व्यवस्था

३ जम्बो कोविड अस्पताल भी बनाये जायेंगे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२०  – अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर स्थानीय सरकारी कोविड अस्पताल में १०० अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जायेगी. इस आशय की जानकारी जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी है. साथ ही उन्होंने सरकारी कोविड अस्पताल एवं आयटीआय इमारत परिसर का मुआयना किया. इसके अलावा जिलाधीश शैलेश नवाल ने जानकारी दी है कि, शहर के सायन्सकोर मैदान, अ‍ॅकेडॅमिक ग्राउंड व दशहरा मैदान जैसे स्थानों पर अस्थायी रूप से तीन जम्बो कोविड हॉस्पिटल शुरू किये जायेंगे, ताकि कोरोना संक्रमण का शिकार होनेवाले मरीजों को इलाज के लिए तुरंत ही बेड उपलब्ध हो.

Back to top button