अमरावती/दि.१३ – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के पीएसआई अनिल मुले ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पुलिस महकमे में सनसनी मच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पीएसआई अनिल मुले शहर के कठोरा नाका रिंग रोड परिसर में रहते थे. उन्होंने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित गोल्डन लीफ मंगल कार्यालय के सामने के ले-आउट में जाकर नीम के पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि अनिल मुले शुरूआत में गाडगेनगर थाने में कार्यरत थे. इसके बाद उन्होंने राजापेठ थाने में काम किया और हाल की घड़ी में फ्रेजरपुरा में कार्यरत थे. बीते दो महीनों से वे छुट्टी पर थे. पीएसआई अनिल मुले द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात पता चलते ही नांदगांव पेठ पुलिस घटनास्थल पहुंची. नांदगांव पेठ पुलिस थाने के निरीक्षक गोरखनाथ गांगुर्डे सहित पीएसआई देशमुख, तेलगोटे, कांस्टेबल खारोडे, रूपनारायण ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.