अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस आयुक्तालय में 7 प्रशिक्षणार्थी पीएसआई ज्वाईंन

 3 महिला पीएसआई का समावेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 8 – वर्ष 2017 की पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और पुलिस ट्रेनिंग लेकर 7 नये परिवेक्षाधिन पुलिस उपनिरीक्षक 12 महिने के प्रशिक्षण के लिए अमरावती शहर में ज्वाईंन हुए है. इन सभी का पहला प्रशिक्षण आज 8 अप्रैल से 7 मई तक रहेगा. प्रशिक्षणार्थी पुलिस उपनिरीक्षक के रुप में ज्वाईंन होने वालों में तीन महिला पुलिस उपनिरीक्षक का समावेश है. जिसमें श्रीमती भारती दिगांबर मामनकर को फ्रेजरपुरा , प्रणित तुलसिदास पाटिल व गजानन प्रताप लोकडे को नांदगांव पेठ, श्रीमती अविद्या पुंजाजी शिरसाट को वलगांव, सचिन माणिकराव माकोडे को गाडगे नगर और राहुल आसरप्पा महाजन को राजापेठ तथा श्रीमती सुषमा बाबुराव आठवले को प्रशिक्षण के लिए बडनेरा पुलिस थाने में नियुक्त किया गया है.
इस प्रशिक्षण के दौरान यह पीएसआई पहले महिने में पुलिस थाने में पुलिस हवालदार रायटर के रुप में काम संभालेंगे, कर्तव्य नोंदवही, साप्ताहिक डायरी व अन्य पुलिस थाने के अभिलेख, माहिती पत्रक व कर्मचारियों का यात्री भत्ता बिल तैयार करना आदि समेत पुलिस थाने के लेखा कार्य, पुलिस व अपराध गुप्त वार्ता, राजपत्र व शिकायत लेना, आदि पर विशेष ध्यान देंगे.

Related Articles

Back to top button