महाराष्ट्रमुख्य समाचार

घूस लेने वाले पीएसआई को पीछा कर पकडा

कार से सोना और लाखों की नगदी जब्त

* जालना में हाईड्रामा
जालना/दि.13 – औरंगाबाद एसीबी के ट्रैप से बच निकलने की पुलिस उपनिरीक्षक गणेश शेषराव शिंदे की कोशिश धरी रह गई, जब अधीक्षक संदीप आटोले के मार्गदर्शक में निरीक्षक नंदकिशोर क्षीरसागर ने पीछा कर उन्हें दबोचा. शिंदे की कार से 250 ग्राम सोना और 9 लाख 41 हजार कैश जब्त की गई. मगर रिश्वत के 75 हजार बरामद नहीं हो सके. एसीबी का दावा है कि पकडे जाने के डर से कार से भागते समय शिंदे ने वह रुपए फेंक दिए.
एसीबी ने बताया कि, रिश्वतखोर पुलिस उपनिरीक्षक कदीम जालना थाना में कार्यरत है. उसने एक आरोपी से धारा 110 की बजाए 107 में कार्रवाई करने ताकि वह गिरफ्तारी से बच जाए, इसलिए 1 लाख रुपए मांगे थे. 75 हजार में सौदा तय हुआ. आरोपी ने एसीबी में 35 साल के पीएसआई के विरुद्ध शिकायत कर दी. एसीबी ने जाल बिछाया. आरोपी पीएसआई जैसे ही शिकायकर्ता से 75 हजार लेते धरा गया, वह भाग निकला. उसने कार चलाते हुए रिश्वत के पैसे फेंक दिए. बहरहाल उसी कदीम थाने में शिंदे के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है.

 

Back to top button