प्रत्येक गांव में कोविड को लेेकर हो जनजागृति
-
ग्राम दक्षता समितियों के साथ मिलकर किया जाये काम
-
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
-
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भी रहे उपस्थित
अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं को लेकर आयोजीत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा कहा गया कि, प्रत्येक गांव में ग्राम दक्षता समिती के माध्यम से कोविड सहित म्युकर मायकोसीस की बीमारी को लेकर व्यापक जनजागृति की जाये. साथ ही प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्था एवं तीन-तीन ऑक्सिजन कॉन्सनट्रेटर मशीन उपलब्ध करायी जा रही है.
इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, विधायक सुलभा खोडके व बलवंत वानखडे, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, जिलाधीश शैलेश नवाल, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिबालाजी एन, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम तथा पूर्व विधायक वीरेेंद्र जगताप आदि उपस्थित थे.
इस समय जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होते ही स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा तुरंत लॉकडाउन लगाते हुए हालात को नियंत्रित करने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये गये और संक्रमण की चपेट में आनेवाले मरीजों के लिए ऑक्सिजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी. इसके तहत सरकारी अस्पताल में 200 वेंटिलेटर उपलब्ध कराये गये है. साथ ही मोझरी व वलगांव में उपचार सुविधा का विस्तार करते हुए महिलाओं व बच्चियों के इलाज हेतु स्वतंत्र व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ सुपर स्पेशालीटी अस्पताल परिसर में कंपनियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सीएसआर फंड के जरिये 100 बेड का नया कोविड अस्पताल शुरू किया जा रहा है.