अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में 19 से 24 नवंबर तक की गई सडक सुरक्षा को लेकर जनजागृति

सडक हादसों में मारे गए व घायल हुए लोगों का किया गया स्मरण

अमरावती/दि.25 – प्रतिवर्ष राज्य सहित देश में हजारों लोग सडक हादसों में मारे जाते है अथवा घायल होते है. घायल होने वाले लोगों में से कई लोग स्थायी व अस्थायी तौर पर दिव्यांगता का भी शिकार हो जाते है. ऐसे लोगों को याद करने के लिए प्रतिवर्ष नवंबर माह में तीसरे रविवार को वैश्विक स्मरण दिवस मनाया जाता है. जिसके तहत अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय एवं शहर यातायात पुलिस विभाग द्वारा 19 से 24 नवंबर की कालावधि के दौरान वैश्विक स्मरण दिवस व सप्ताह मनाया गया तथा इस दौरान सडक हादसों का प्रमाण कम करने हेतु विविध जनजागृति कार्यक्रम चलाए गए.
स्मरण दिवस व सप्ताह निमित्त शहर यातायात शाखा द्वारा सडक हादसों व सडक सुरक्षा के संदर्भ में विविध सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसके तहत अप्पर पुलिस महासंचालक के कार्यालय से प्राप्त पोस्टर के प्रारुप के प्रिंट तैयार कर शहर में रेल्वे स्टेशन, एसटी डिपो, बस स्टॉप, सरकारी कार्यालय व टोल नाका सहित लोगों की रहदारी रहने वाले महत्वपूर्ण चौक-चौराहों जैसे स्थानों पर स्टीकर लगाए गए. इसके साथ ही कृषि उत्पन्न बाजार समिति में कृषि उपज लेकर आने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर भी लगाए गए. क्योंकि अक्सर ही ऐसे वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं होते और रात के समय हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा सडक हादसों का प्रमाण कम करने हेतु सोशल मीडिया के जरिए भी जनजागृति की गई और शहर के सिनेमागृहों के संचालकों व स्थानीय केबल ऑपरेटरों को सडक हादसा पीडित परिवारों द्वारा किए गए भावनात्मक आवाहन की क्लीप रोजाना दिखाने का आवाहनन किया गया. जिसके लिए प्रसारण हेतु क्लीप प्रदान की गई.
राज्य के अपर पुलिस महासंचालक (यातायात) के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए शहर यातायात पुलिस के प्रभारी सहायक आयुक्त मनीष ठाकरे ने सभी नागरिकों से आवाहन किया कि, वे सडक एवं यातायात सुरक्षा संबंधित नियमों का कडाई के साथ पालन करें. ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे. साथ ही अन्य लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके.

Related Articles

Back to top button