अमरावतीमुख्य समाचार

कल ‘अफेअर’ का प्रकाशन

डॉ. मोहना कुलकर्णी द्वारा अनुवादित की गई है किताब

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – भारतीय विवाह संस्था के विषय को लेकर हमेशा बहुचर्चित लेख व किताबें लिखने के लिए विख्यात चेन्नई निवासी सुप्रसिध्द मानसोपचार तज्ञ डॉ. विजय नागस्वामी द्वारा ‘विवाहबाह्य संबंध व उससे बाहर निकलने के रास्ते’ विषय को लेकर लिखी गई ‘थ्री-एस क्राउड’ नामक किताब पूरे देश में चर्चित हुई. वहीं अब अमरावती शहर की नामांकित समूपदेशक डॉ. मोहना कुलकर्णी ने इस किताब का मराठी में अनुवाद किया है और मीडिया वॉच पब्लिकेशन द्वारा ‘अफेअर : विवाहबाह्य संबंध आणि नंतर’ नाम से प्रकाशित किताब का प्रकाशन कल रविवार 26 सितंबर को समारोहपूर्वक होने जा रहा है. स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के ऑडिटोरियम में प्रात: 10 बजे आयोजीत इस कार्यक्रम में नामांकित महिला अधिकार कार्यकर्ता वंदना खरे (मुंबई) के हाथों इस मराठी आवृत्ति का प्रकाशन होगा. साथ ही इस अवसर पर नामांकित लेखक व ख्यातनाम वक्ता प्रा. हेमंत खडके तथा ख्यातनाम ग्राफीक आर्टिस्ट व व्यंगचित्रकार गजानन घोंगडे (अकोला) बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए मीडिया वॉच पब्लिकेशन के संपादक अविनाश दुधे ने सभी किताब प्रेमी वाचकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है. साथ ही बताया कि, इस किताब में ‘अफेअर’ जैसा विषय संशोधन के गंभीर स्तर पर संभाला गया है. ऐसे में इस किताब के साथ ही अफेअर के भंवर में फंसी संसार रूपी नौका को सुरक्षित किनारे पर लानेवाले नाविक को काफी महत्व प्राप्त हुआ है. कई विवाहित जोडों के जीवन में घटित मामलों का दो दशक से अधिक समय तक शास्त्रशुध्द पध्दति से अध्ययन करते हुए उस अध्ययन को मानसशास्त्र का साथ देकर डॉ. विजय नागास्वामी द्वारा किताब लिखे जाने से उसकी मौलिकता और भी अधिक बढ गई है. अफेअर की व्याख्या से लेकर लक्षणों तक कारणों से लेकर परिणामोें तक, प्रकारों से लेकर प्रतिक्रिया तक और संभलने से लेकर संभालने तक विस्तृत साधार व सोदाहरण चर्चा इस किताब में की गई है. ऐसे में यह किताब केवल अफेअर तक ही मर्यादित नहीं रहती. बल्कि यह वाचक को विवाह एवं सहजीवन के संदर्भ में नये सिरे से सकारात्मक विचार करने पर बाध्य करती है. साथ ही बेहद विपरित स्थिति में भी अपने व्यवहार को विवेकनिष्ठ एवं विचारपूर्ण कैसे रखा जाये, इसका वस्तुपात भी इस किताब द्वारा कराया जाता है. ऐसे में यह किताब हर एक व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण और मार्गदर्शक साबित हो सकती है.

Related Articles

Back to top button