अकोलामुख्य समाचार

पीकेवी में हुई धीरज लिंगाडे की प्रचार सभा

हजारों कृषि पदवीधरों ने लिंगाडे की उम्मीदवारी का किया समर्थन

अकोला/ दि.25 – विधान परिषद हेतु अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी के प्रत्याशी रहने वाले धीरज लिंगाडे को समूचे संभाग में हर स्तर से स्नातक मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है और उसके तहत संभाग के हजारों कृषि पदवीधरों ने महाविकास आघाडी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे की दावेदारी का समर्थन किया है. इसके तहत गत रोज अकोला स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के उद्यान विद्या विभाग में महाविकास आघाडी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के प्रचारार्थ एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया था. जिसमें हिस्सा लेते हुए विधायक अमोल मिटकरी ने संभाग के स्नातकों को से आह्वान किया कि, वे इस बार भाजपा के झांसे में न आये और महाविकास आघाडी प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करे.
इस चर्चासत्र में विधायक अमोल मिटकरी व महाविकास आघाडी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे सहित महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश कमिटी के सचिव व अकोला महानगर कांग्रेस के प्रभारी धनंजय देशमुख, डॉ. अभय दादा, निखिलेश दिवेकर, महेश गणगणे, कपील रावदेव, अन्शुमन देशमुख, सागर कावरे, रविंद्र तायडे, राहुल इंगोले आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस समय उपस्थित कृषि पदवीधरों से संवाद साधते हुए महाविकास आघाडी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे ने कहा कि, वे संभाग के कृषि पदवीधरों की समस्याएं सुलझाने हेतु पूरी तरह से कटीबध्द है. विगत चार वर्षों से कृषि सेवक भर्ती नहीं हुई. जिसकी ओर ध्यान देने के लिए संभाग के मौजूदा स्नातक विधायक को समय ही नहीं मिला. इसी तरह एमपीएससी व्दारा मंडल कृषि अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी व उपाधिक्षक पदों की परीक्षा पध्दति में बदलाव करने का निर्णय लिया गया. जिसकी पूर्व सूचना आयोग व्दारा कम से कम दो वर्ष पहले दी जानी चाहिए थी. ऐसे में यह बदलाव वर्ष 2025 की पदभर्ती परीक्षा से करने की मांग को मान्य करवाने के लिए भी प्रयास करने का आश्वासन महाविकास आघाडी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे व्दारा उपस्थित कृषि पदवीधरों को दे दिया गया.

 

Related Articles

Back to top button